
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
मध्यप्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते बांध भर गए। नदी व बरसाती नाले उफान पर हैं। पार्वती नदी में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए भितरवार के 17 गांव में अलर्ट जारी किया है। नदी से दूर रहने के लिए मुनादी भी की है। खेड़ा बस्ती के निवासियों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा, क्योंकि यह गांव पार्वती नदी के डूब में क्षेत्र में है। सिंध नदी में भी पानी बढ़ गया है। सिंध नदी पर बड़गोर के पुल की एप्रोच रोड टूट गई। ग्वालियर, शिवपुरी व दतिया का संपर्क टूट गया जिस वजह से रोड को बंद कर दिया है।
दरअसल शिवपुरी क्षेत्र में हुई बारिश से अपर ककैटो के गेट खुल गए हैं। यह पानी हरसी में पहुंचा है। हरसी के वेस्ट वीयर पर 3.80 फीट पानी चल रहा है। इससे पार्वती नदी में उफान आ गया है। नदी में बने रपटा डूब गए। रात में नदी में पानी बढ़ सकता है। सोमवार को मुनादी की गई। उधर मढ़ीखेड़ा व मोहनी सागर गेट खुलने से सिंध नदी भी उफान पर है। धूमेश्वर पर नदी में उफान आ गया। धूमेश्वर मंदिर पर नदी देखने के लिए लोग पहुंचे। पार्वती नदी में मछरिया गांव का बलवीर बाथम नदी में बह गया था। सोमवार को युवक का शव दिनभर एसडीआरएफ की टीमों ने तलाशा। गांव के समीप ही उसका शव मिला।
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
12 व्यक्ति, 17 पशुओं की हो चुकी है मौत
मानसून आगमन के बाद जिले में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। यह मौत बिजली गिरने, आंधी, व पानी में डूबने से हुई है। 17 पशुओं की मौत हुई है। सबसे बड़ा हादसा शंकरपुर ग्वालियर में हुआ था। आंधी से शेड गिरने से चार लोगों की मौत हो गई थी। बारिश से 24 मकान गिर चुके है। कछुआ, तोड़ा, ईटमा, बड़की सराय में 17 कच्चे मकान गिरे हैं। क्योंकि लगातार पानी बरसने से कच्चे मकान पानी से गिर गए।
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

