ग्वालियर के गौरव प्रसिद्ध कार्डियोलोजी चिकित्सक डा. जमाल यूसुफ 19 को आएंगे

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!

– चेम्बर आफ कामर्स में ह्रदय रोग शिविर में मरीजों को देंगे परामर्श
ग्वालियर। ग्वालियर के गौरव और प्रसिद्ध कार्डियोलोजी चिकित्सक डा. जमाल यूसुफ आगामी 19 जुलाई को ग्वालियर प्रवास पर आयेंगे। ग्वालियर में वह एक निःशुल्क ह्रदय रोग परीक्षण शिविर में भाग लेकर मरीजों को परामर्श देंगे। वहीं डा. जमाल यूसुफ अपने परिचितों व शुभचिंतकों से भी सौजन्य मुलाकात करेंगे।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
गौरतलब है कि जीबी पंत अस्पताल दिल्ली के कार्डियोलोजी प्रोफेसर डायरेक्टर डा. जमाल यूसुफ का ग्वालियर से गहरा नाता है। वह ग्वालियर के लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करते है। वह समय समय पर ग्वालियर आकर मरीजों को निःशुल्क परामर्श देते है और जब दिल्ली में होते है तो अगर उन्हें खबर लगती है कि कोई ग्वालियर का पीडित मरीज जीबी पंत आया है तो वह उसकी पूरी मदद के लिये तैयार रहते है। ऐसे देवतातुल्य चिकित्सक डा. जमाल यूसुफ को अगर ग्वालियर का गौरव कहा जाता है तो इसमे कोई बड़ी बात नहीं है। डा. यूसुफ के आगामी 19 जुलाई को ग्वालियर आने का कार्यक्रम है। वह ग्वालियर में सिन्धु वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित निःशुल्क ह्रदय रोग परीक्षण शिविर में भाग लेकर मरीजों को परामर्श देंगे। यह शिविर प्रातः 9 से दोपहर 1 बजे तक चेम्बर आफ कामर्स पर आयोजित किया गया है।

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!