गुरु पूर्णिमा पर मथुरा जाने के लिए ट्रेनों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!

गुरु पूर्णिमा को देखते हुए रेलवे ने मथुरा व ग्वालियर के बीच में ट्रेनों को बढ़ाया है। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से आगरा के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन का विस्तार मथुरा तक कर दिया गया है। इसी तरह दिल्ली से आगरा के बीच चलने वाली इंटरसिटी को भी ग्वालियर तक बढ़ाया गया है। वहीं यात्रियों के लिए विशेष रूप से 12 जुलाई तक वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से मथुरा के बीच पांच विशेष मेला स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन किया गया है, जो दतिया, सोनागिर, डबरा, ग्वालियर, मुरैना, धौलपुर, आगरा कैंट, राजा की मंडी होते हुए मथुरा पहुंचेगी।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मथुरा जाने के लिए मंगलवार को यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्वालियर से मथुरा की ओर जाने वाली ट्रेनों में श्रद्धालुओं को पैर रखने को जगह नहीं मिल रही है। यात्रियों की बड़ी संख्या को संभालने के लिए आरपीएफ व जीआरपी को अलर्ट पर रखा गया है। स्टेशन पर रेलवे द्वारा सभी टिकट विंडो को खोल दिया गया है। उसके बाद भी स्टेशन पर टिकट के लिए लंबी-लंबी कतारें लगी नजर आईं। जैसे ही प्लेटफार्म दो या तीन पर कोई ट्रेन आती दिखी, यात्री रेलवे ट्रैक पार कर दूसरी तरफ उतर गए और ट्रेन के रुकते ही चढ़ने-उतरने के लिए मारामारी शुरू हो गई। मथुरा की ओर जाने वाली सचखंड एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस, दक्षिण एक्सप्रेस, दादर-अमृतसर एक्सप्रेस, ताज एक्सप्रेस के आरक्षित डिब्बों में भी यात्री घुस गए। वहीं जनरल कोच के पायदान तक पर यात्री लटके हुए नजर आए। शौचालयों तक में रवाना हुए।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
गुरु पूर्णिमा को निकलेगी साईबाबा की पालकी
ग्वालियर में ऊं सांई श्रद्धा सबुरी सेवा दल समिति के तत्वाधान में गुरु पूर्णिमा पर साई बाबा पालकी चल समारोह 10 जुलाई गुरुवार को निकलेगी। समिति के अध्यक्ष संजय कट्टल ने बताया कि यात्रा की सभी तैयारियां पूर्ण हो गईं हैं।पालकी यात्रा का मुख्य आकर्षण सांई पालकी इसके अलावा महाकाल बारात, राम दरबार ,बैंड, आकर्षक लाइट, खलील का महाराष्ट्र ढोल , विंटेज कार में श्री राधा कृष्ण झाकी, सांई बाबा की पालकी, आकर्षक विभिन्न प्रकार की झाकियां होंगी। सांई बाबा का श्याम सुंदर घोड़ा, बाबा की धूनी ,लोभान की रेढी यह चल समारोह होगा।

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!