4612 करोड़ के एक्सप्रेसवे का निर्माण, 3 राज्यों के 30 गांवों की भूमि अधिग्रहण का काम पूरा

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!

यमुना एक्सप्रेस-वे की तर्ज पर ग्वालियर को सीधे आगरा से जोड़ने के लिए 88 किलोमीटर लंबे ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण नवंबर से शुरू हो जाएगा। इसके लिए आगरा, धौलपुर और मुरैना में भूमि अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है और हितग्राहियों को राशि वितरण का कार्य अंतिम चरण में है।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
एनएचएआई (NHAI) द्वारा उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और राजस्थान तीनों राज्यों में 88.400 किलोमीटर लंबे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए उदयपुर की जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट्स कंपनी को 4612.65 करोड़ में ठेका दिया गया है। कंपनी यह कार्य नवंबर से शुरु करेगी और 30 महीने यानी 2028 में पूरा करना होगा। सिक्स लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे में मध्यप्रदेश के चार जिले शामिल हैं। इसमें यूपी के 14, राजस्थान के 18 और मध्य प्रदेश के 30 गांवों की जमीन अधिग्रहण किया गया है।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!

इन गांवों की भूमि हुई अधिग्रहण

  1. मध्यप्रदेश- मुरैना-ग्वालियर
    ग्वालियर के सुसैरा गांव की 5 हेक्टेयर और मुरैना के दिमनी, चंबल क्रॉस व मुरैना रोड सहित 25 गांव की 250 हेक्टेयर भूमि।
  2. उत्तरप्रदेश- आगरा
    आगरा के देवरी आगरा बायपास, इरादत नगर, श्मश्वाद व सोसा सहित 18 गांव की 132 हेक्टेयर भूमि आ रही है।
  3. राजस्थान- धौलपुर
    धौलपुर की राधा खेडा, मछरिया सहित 23 गांव की 162 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित।
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!

राशि वितरण का चल रहा कार्य

यह एक्सप्रेस-वे मुरैना दिमनी के बीच से होकर शनिश्चरा क्षेत्र से होते हुए सीधे ग्वालियर के महाराजपुरा क्षेत्र से जुड़ेगा। प्रोजेक्ट में आने वाले 30 से अधिक गांवों की भूमि अधिग्रहण का काम पूरा होने के साथ अब प्रभावित किसानों को अवार्ड की राशि का वितरण किया जा रहा है।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!

दिमनी, अबाह और पोरसा को मिलेगा अधिक फायदा

एक्सप्रेस-वे के बनने से सबसे अधिक फायदा दिमनी, अबाह और पोरसा क्षेत्र के लोगों को होगा। क्योंकि अभी तक इन क्षेत्रों के लोगों को आगरा जाने के लिए 130 किलोमीटर का सफर करीब 4 घंटे में पूरा करना पड़ता है। एक्सप्रेस-वे बनने के बाद 50 किलोमीटर की दूरी सिर्फ डेढ़ घंटे में पूरी कर आगरा पहुंच सकेंगे।

“ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट में अभी भू-अधिग्रहण का काम पूरा होने के बाद हितग्राहियों को राशि वितरण का कार्य अंतिम चरण में है। यह कार्य पूरा होते ही नवंबर से कार्य शुरू किया जाएगा। एनओसी सहित सभी कार्य पूरे हो चुके हैं।”
-प्रशांत मीणा, मैनेजर एनएचएआई

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!