आउटसोर्स कर्मचारी होंगे स्थायी ?, प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपा

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
बीते दिनों पहले एमपी के ग्वालियर शहर में आउटसोर्स एजेंसी द्वारा श्रमिकों को कम वेतन देने पर महापौर डॉ.शोभा सिकरवार ने निगम आयुक्त संघ प्रिय को पत्र लिखा था। पत्र में आउटसोर्स एजेंसी द्वारा श्रमिकों को भुगतान की जाने वाली राशि का परीक्षण करने एवं एजेंसी की जांच करने के लिए कहा गया था। अब शहर में अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ ने प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट को ज्ञापन सौंपा है। इंजीनियर सूर्यवंशी ने बताया, संगठन द्वारा अजाक्स कार्यालय 27ए रेसकोर्स रोड पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को नि:शुल्क कोचिंग संचालित की जा रही है। इसमें शासन द्वारा लाइब्रेरी भी बनवाई जाए। इसके साथ ही साथ ठेका पद्धति आउटसोर्सिंग में पदस्थ कर्मचारियों को स्थायी कर्मचारी बनाया जाए। साथ ही विषम परिस्थितियों में आरक्षण का प्रावधान किया जाए आदि मांग की गईं।

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!