राम नाम मिठाई वाले का निकला दीवाला, दुकान बिकी ?

 

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
खबर है कि दाल बाजार में सट्टे का जोर है। सट्टे के कारोबार में  व्यापारी खूब हाथ अजमा रहे है, लेकिन इनको यह रास नहीं आ रहा है। सट्टे के खेजल के चलते कई व्यापारियों का दीवाला भी निकल गया है और हालात दुकान मकान बेचने तक पहुंच गये है। इसमें एक नाम राम मिठाई वाले का भी चल पड़ा है और कहा जा रहा है कि उसकी दुकान बिक गई है। खबर आ रही है कि सट्टे के खेल ने उसको बर्बाद कर दिया है और उसके द्वारा दुकान बेचे जाने की भी खबर मार्केट में है। इसी तरह दाल बाजार से लगे इंदरगंज चैराहे पर चाट की दुकान की डंगाडोली उठने की खबर है। मैना वाली गली में एक चेंबर के नेता का भी यही हाल बताया गया हैं। ऐसे में सौदे में मोटी रकम के लेनदार परेशान हैं, क्योंकि हो हल्ला मचाकर देनदार अंटी ढीली नहीं कर रहे। इसलिए व्यापार समिति बार-बार बैठकें कर रही है।

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!