
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
पुलिस के कामकाज को डिजिटल करने का प्लान बक्से के बाहर निकला है। योजना कई साल पहले बनी थी कि प्रदेश भर में हवलदार, दरोगा अब कागजों पर विवेचना का लेखा जोखा नहीं करेंगे बल्कि टेबलेट पर अपराधों का ब्यौरा दर्ज कराएंगे। इसके लिए पुलिस मुख्यालय से जिला स्तर पर थानों में टेबलेट भी भेेजे गए, लेकिन इनका इस्तेमाल नहीं किया गया।
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
अब डीजीपी कैलाश मकवाना ने डिजिटल विवेचना के बारे में पूछा है तो बक्से में बंद टेबलेट बाहर निकाले गए हैं। विवेचकों (हवलदार से ले कर निरीक्षक) की क्लास लगाकर उन्हें टेबलेट के इस्तेमाल और इन पर लिखा पढ़ी का पाठ पढ़ाया जा रहा है।पुलिस अधिकारी कहते हैं अक्सर विवेचकों पर आरोप लगते हैं कि उन्होंने मौके पर जाकर घटना स्थल का नक्शा मौका बनाने की बजाए थाने में बैठकर ही कागजों पर खाका खींचा है। इसके अलावा बदमाशों की गिरतारी में हथियार की बरामदगी पर भी सवाल उठते हैं। अब ई- विवेचना में पूरा घटनाक्रम टेबलेट के कैमरे की नजर में होगा तो आरोप, प्रत्यारोप की गुजाइंश नहीं होगी।पुराने ढर्रे पर विवेचना का तरीका बदलने की कवायद में पुलिसकर्मियों को सिखाया जा रहा है कि इंवेस्टीगेशन का लेखा जोखा (केस डायरी) अब कागजों पर टेबलेट पर दर्ज होगा। इसलिए विवेचक (इंवेस्टीगेशन ऑफीसर) अपने बस्ते में टेबलेट रखेंगे। घटनास्थल पर पहुंचकर नक्शा मौका कागज पर नहीं खींचा जाएगा बल्कि टेबलेट में मौके (जहां घटना हुई है) का फोटो खींचेंगे।
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
इसी तरह अपराधी की गिरतारी में भी टेबलेट का इस्तेमाल होगा। इस दौरान अपराधी की गिरतारी और उससे मिले हथियार का लाइव वीडियो बनाया जाएगा। उसका ब्यौरा टेबलेट में टाइप कर दर्ज कराना होगा। टाइपिंग में दिक्कत आती है तो विवेचक बोलकर टाइप (वॉयस टाइपिंग) ऑप्शन का इस्तेमाल करेंगे। ई- विवेचना में पुलिसकर्मी जो लेखा जोखा, फोटो और वीडियो टेबलेट पर दर्ज करेंगे वह क्लिक होते ही पुलिस के सीसीटीएनएस के जरिए रेकार्ड में दर्ज होगा। अदालत में सुनवाई के दौरान विवेचक टेबलेट के जरिए ही केस डायरी और उसमें दर्ज सबूतों को पेश करेंगे।
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

