कै. माधवीराजे की प्रथम पुण्यतिथि पर मराठा बोर्डिंग में होगी भागवत कथा

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!

ग्वालियर। कैलाशवासी राजमाता माधवीराजे सिंधिया की प्रथम पुण्यतिथि पर मराठा बोर्डिंग एवं महाराष्ट्र क्षत्रिय हितचिंतक सभा द्वारा मराठा बोर्ड़िंग परिसर में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 4 से 10 मई तक किया जा रहा है। कथा व्यास मां अहिल्याबाई की परमभक्त मालवा की माटी में जन्मी 11 वर्षीय बाल कथा वाचक सुश्री लाड़ली सरकार होंगी। कथा का समय दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक रहेगा।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!

आयोजन अध्यक्ष बालराजे शिंदे संयोजक ने बताया कि कथा आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया जा चुका है। श्रीमद भागवत कथा से पूर्व गिर्राज मंदिर ओल्ड हाईकोर्ट से कथा स्थल तक सुबह नौ बजे भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें अकोला सांसद सुरेन धोत्रे विशेष रूप से शामिल होंगे। कलश यात्रा में श्रद्धालु महिलाएं पीली साड़ी पहनकर सिर पर कलश लेकर चलेंगी। उन्होंने बताया कि 7 मई को कथा स्थल पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। 8 मई को गोवर्धन पूजा होगी। 9 मई को रुकमणि विवाह एवं 10 मई को सुदामा चरित्र के साथ कथा का समापन होगा। इसी दिन पूर्णाहूति एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दस हजार श्रद्धालु सम्मिलित होंगे।

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!