
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
ग्वालियर। स्व. श्री राजकुमार बंसल निशुल्क ह्रदय रोग जांच शिविर का आयोजन आगामी 19 अप्रैल को किया गया है। यह शिविर स्व. बंसल चतुर्थ पुण्य स्मरण पर होगा। शिविर किडिज कार्नर स्कूल गणेश कालोनी नया बाजार लश्कर पर प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया गया है। शिविर में जीबी पंत अस्पताल दिल्ली के प्रसिद्ध ह्रदय रोग स्पेशलिस्ट एवं ग्वालियर के गौरव डा. जमाल युसुफ पंजीकृत मरीजों को निशुल्कर परामर्श देंगे। शिविर में दिखाने के इच्छुक मरीज 9425115344, 9425119153, 7974434368, 9827016952, 7771888288, 9893006863 पर संपर्क कर पंजीयन करा सकते है। पंजीयन 17 अप्रैल तक दोपहर 1 से 3 बजे तक ही होंगे। शिविर में पंजीकृत मरीजों को दिखाने के समय आधार कार्ड लाना आवष्यक है। शिविर का उदघाटन स्व. श्री बंसल को प्रातः 10 बजे श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि देकर होगा
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

