कलेक्ट्रेट परिसर के ट्रेजरी ऑफिस, महिला बाल विकास, निर्वाचन दफ्तर में भड़कीं चिंगारी; पंखे-स्विच बोर्ड समेत दस्तावेज जले

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!

ग्वालियर।बड़ा हादसा होते होते टल गया। यहां कलेक्ट्रेट परिसर के ट्रांसफार्मर में आग लग गई। शॉर्ट सर्किट के बाद अचानक ब्लास्ट हो गया। इसकी चिंगारी ट्रेजर ऑफिस, महिला बाल विकास, निर्वाचन दफ्तर तक पहुंची। बताया जा रहा है कि पंखे, स्विच बोर्ड समेत निर्वाचन शाखा के कुछ दस्तावेज भी जल गए। घटना के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल जांच जारी है।

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
ग्वालियर के कलक्ट्रेट परिसर में स्थित ट्रांसफार्मर में विस्फोट के बाद आग लग गई। ट्रांसफार्मर में विस्फोट से कलेक्ट्रेट परिसर के अलग-अलग दफ्तरों में असर पड़ा। कलेक्ट्रेट की ट्रेजरी, महिला बाल विकास और निर्वाचन शाखा में आग लग गई, जिससे इन विभागों में लगे कम्प्यूटर, पंखे और अन्य सामान फाल्ट हो गए। वहीं निर्वाचन शाखा में तो फाल्ट होने से आग लग गई, जिसमें कुछ कागजात जल गए। घटना के दौरान कलेक्ट्रेट में मौजूद स्टाफ ने अग्निशामक से आग को बुझाया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। फिलहाल आगजनी के इस मामले की जांच की जाएगी।

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!