
भास्कर प्लस न्यूज पोर्टल ने अंग्रेजी नववर्ष 2025 की सभी देश, प्रदेश एवं ग्वालियर चंबल अंचलवासियों को शुभकामनायें… भास्कर प्लस परिवार के धीरज राजकुमार बंसल एवं पंकज राजकुमार बंसल ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि यह नववर्ष 2025 सभी के जीवन में खुशहाली, तरक्की और उन्नति लेकर आये ऐसी कामना करते है। वहीं सभी स्वस्थ्य जीवन के साथ हर खुशी भी पायें। पुनः शुभकामनाओं सहित…..
भास्कर प्लस की ओर से अंग्रेजी नववर्ष 2025 की शुभकामनायें

