श्रीमंत सिंधिया साहब को जन्मदिन पर बधाई


(धीरज राजकुमार बंसल)

भास्कर प्लस डाट काम

केन्द्र की मोदी सरकार में मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया का आज एक जनवरी को जन्मदिन है। श्रीमंत सिंधिया का जन्म 1 जनवरी 1971 को हुआ था। श्रीमंत सिंधिया को उनके जन्मदिन पर भास्कर प्लस डाट काम परिवार की ओर से बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनायें। भास्कर प्लस के संपादक धीरज राजकुमार बंसल एवं पंकज राजकुमार बंसल ने अपने बधाई संदेश में कहा कि श्रीमंत सिंधिया साहब ग्वालियर अंचल ही नहीं अपितु पूरे देश और दुनिया में सबसे लोकप्रिय राजनेता है। वह हमेशा विकास और सर्वहारा वर्ग के उत्थान के लिये मिशन के रूप में काम करते है। श्रीमंत सिंधिया साहब का आज जन्मदिन है और वह अपने जन्मदिन को बड़े ही सादगी पूर्वक मनाते है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री श्री अमित शाह, मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव सहित तमाम प्रदेश, देश और दुनियाभर के नेताओं, उघोगपतियों और गणमान्य महानुभावों ने उनको जन्मदिन पर बधाईयां प्रेषित कर उनके उज्जवल और स्वस्थ्य जीवन की कामना की है। श्री बंसल ने भी अपनी ओर से श्रीमंत साहब को उनके इस जन्मदिन पर बहुत बहुत बधाई दी है।

भास्कर प्लस डाट काम