गालव रेस्ट हाउस की जगह पर होटल बनाएगा नगर निगम

ग्वालियर: नगर निगम द्वारा अब गालव रेस्ट हाउस की जमीन पर चार मंजिला होटल बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए लगभग 11.44 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस रेस्ट हाउस को पूरी तरह से तोड़कर यहां 48 कमरों वाला होटल तैयार किया जाएगा, जिसमें रेस्टोरेंट से लेकर अन्य सुविधाएं भी मौजूद होंगी। इसके अलावा यहां शादी-समारोह के लिए अलग से गार्डन भी तैयार कराया जाएगा, साथ ही 300 से अधिक कारों की पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। यह काम निगम द्वारा पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) माडल पर कराने के प्रयास हैं।
पूर्व में इसी जगह पर कन्वेंशन सेंटर तैयार किया जाना था, लेकिन इसके कटारे फार्म पर शिफ्ट होने के कारण अब गालव रेस्ट हाउस का नया प्लान बनाया गया है। इस प्लान के अनुसार गालव रेस्ट हाउस परिसर का कुल क्षेत्रफल लगभग चार एकड़ के आसपास है। इस रेस्ट हाउस को पूरी तरह से तोड़कर यहां आकर्षक बिल्डिंग तैयार की जाएगी। इस बिल्डिंग में हर फ्लोर पर 10 कमरे बनाए जाएंगे। इसके साथ ही एक आफिस स्पेस, रिसेप्शन एरिया, स्वीमिंग पूल, एक स्टेज और सिक्योरिटी व चेकिंग रूम तैयार किए जाएंगे। नगर निगम द्वारा इस होटल में दो तरह के रेस्टोरेंट का प्रविधान किया जाएगा। इसमें एक रेस्टोरेंट ग्राउंड फ्लोर पर बनेगा। इसमें एक बार में 100 लोग बैठकर लजीज व्यंजन का आनंद ले सकेंगे। वहीं दूसरा रेस्टोरेंट ओपन एयर यानी छत पर तैयार किया जाएगा। इस ओपन एयर रेस्टोरेंट की क्षमता 250 लोगों की होगी। आजकल बहुमंजिला इमारतों में ओपन एयर रेस्टोरेंट का ट्रेंड चल रहा है। इसको देखते हुए नगर निगम ने यह प्लान तैयार कराया है। इसके अलावा छत पर ही स्वीमिंग पूल तैयार किया जाएगा, जो ओपन एयर रेस्टोरेंट के नजदीक होगा।
वर्तमान में गालव रेस्ट हाउस में शादी समारोह के लिए अलग से गार्डन है। नए प्लान में इस गार्डन को भी संवारा जाएगा, ताकि कोई व्यक्ति अपने कार्यक्रम के लिए होटल और गार्डन को साथ में बुक करा सकें। चूंकि गालव रेस्ट हाउस की इमारत काफी पुरानी हो चुकी है और ये लोकेशन शहर के बीचों-बीच है, ऐसे में निगम के अधिकारियों को उम्मीद है कि पीपीपी माडल पर कई कंपनियां निर्माण कार्य करने के बाद लीज पर इस होटल का संचालन करने में रुचि लेंगी।