
ग्वालियर। बंगाल की खाड़ी में एक के बाद एक बने तीव्र कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से पिछले दो सप्ताह के दौरान शहर में वर्षा के सारे रिकार्ड ध्वस्त हो गए। 98 साल बाद शहर में ऐसी वर्षा का दौर देखा गया और सीजन की कुल वर्षा के सारे कीर्तिमान ध्वस्त हो चुके हैं। वर्तमान में सीजन की कुल वर्षा भी 1188.9 मिमी हो चुकी है। इस सप्ताह दो दिन गर्मी के बाद फिर से वर्षा का दौर चलेगा, क्योंकि बंगाल की खाड़ी में फिर एक कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय होकर शहर के नजदीक से गुजरेगा। इस दौरान फिर से वर्षा का क्रम शुरू हो जाएगा। इसकी शुरुआत 25 सितंबर से होने की संभावना जताई गई है। ऐसे में शहर का मौसम फिर से खुशनुमा हो जाएगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। इसके अलावा शहर में हल्की ठंडक की शुरुआत भी हो जाएगी।

