स्टेशन की छत का प्लास्टर गिरने से फटा यात्री का सिर

ग्वालियर। रेलवे स्टेशन पर एटीवीएम मशीन से अनारक्षित टिकट लेने के लिए पहुंचे एक यात्री के सिर पर छत से प्लास्टर व सीमेंट के बड़े टुकड़े गिर पड़े। इससे यात्री का सिर फट गया। पहले यात्री को स्टेशन पर प्राथमिक उपचार देने के प्रयास किए गए, लेकिन जब उसे ज्यादा तकलीफ महसूस हुई तो आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराने का प्रयास किया गया। इसके लिए एंबुलेंस का काल किया गया, लेकिन वह आधा घंटे की देरी से स्टेशन पहुंची। इससे यात्री दर्ज से कराहता रहा। बताया जा रहा है कि स्टेशन पुनर्विकास के कार्य के चलते जगह-जगह खोदाई और कटिंग के कारण यह प्लास्टर झड़कर गिरा।
बालाबाई का बाजार निवासी हर्षित गुप्ता दोपहर लगभग 12 बजे झांसी जाने के लिए स्टेशन पहुंचे। वे प्लेटफार्म क्रमांक एक पर लगी एटीवीएम मशीन के पास पहुंचकर अनारक्षित टिकट निकालने का प्रयास कर रहे थे कि इसी बीच छत के बड़े हिस्से से प्लास्टर झड़कर हर्षित के सिर पर गिर गया। इससे हर्षित के सिर में चोट लग गई और खून बहने लगा। आसपास मौजूद यात्रियों ने तत्काल ही इसकी शिकायत डिप्टी एसएस से की। डिप्टी एसएस और अन्य कर्मचारी घायल हर्षित को स्टेशन निदेशक कक्ष में ले आए और प्राथमिक उपचार देना शुरू कर दिया, लेकिन हर्षित को ज्यादा तकलीफ होने पर उसे ट्रामा सेंटर भेजने के लिए एंबुलेंस को फोन किया। आधा घंटे देरी से एंबुलेंस स्टेशन पर पहुंची और घायल हर्षित को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। हर्षित ने इस मामले की शिकायत रेलवे की कंप्लेंट बुक में भी दर्ज की है और साथ ही मुआवजे की भी मांग की है।