
दूध के दामों में फिर उबाल आया है। इस बार सांची ने दूध के दाम बढ़ाए हैं। इससे पूर्व 3 जून को अमूल ने दूध के दामों में दो रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। इसी राह पर चलते हुए ग्वालियर दुग्ध संघ मर्यादित द्वारा सांची दूध के दाम में दो रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। अब सांची दूध 64 रुपए से बढ़कर 66 रुपए प्रति लीटर के भाव से मिलेगा। नए दाम 15 जुलाई सोमवार से लागू कर दिए गए हैं।
ग्वालियर दुग्ध संघ का दामों में बढ़ोतरी के पीछे तर्क यह है कि दुग्ध उत्पादकों से क्रय किए जा रहे दूध की संकलन दरों एवं अन्य व्ययों में बढ़ोतरी के चलते दाम बढ़ाए जा रहे हैं। शहर में सांची दूध की प्रतिदिन की खपत करीब 18 हजार लीटर है। दाम बढ़ने आम आदमी पर फिर बोझ पड़ने वाला है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ग्वालियर दुग्ध संघ मर्यादित अनुराग सिंह सेंगर ने बताया कि 21 जून से दुग्ध उत्पादकों से क्रय किए जा रहे दूध की संकलन दरों में 100 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी। इसी कड़ी में अब 15 जुलाई से सांची दूध के दामों में दो रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जा रही है। वैसे देखा जाए तो दूसरे प्रतिस्पर्धी ब्रांड 68 से 70 रुपए बिक रहे हैं, इन दूध के दामों से हमारे दाम कम ही हैं।

