माहौर ग्वार्रे वैश्य समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन 15 जुलाई को


ग्वालियर। देश भर में विद्यमान माहौर ग्वार्रे वैश्य समाज बंधुओ को एक सूत्र में बांधे रखकर निरंतर प्रगतिशील बनाए रखने के लिए अखिल भारतीय माहौर ग्वार्रे वैश्य महासभा आगामी 15 जुलाई सोमवार को मुरार स्थित भगवान श्री मदन मोहन मंदिर प्रांगण में राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित कर रही है।
महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता ने बताया कि समाज की ऐतिहासिक महासभा की स्थापना वर्ष 1923 में सेठ गोकुल चंद व फौदल प्रसाद जी के नेतृत्व में हुई थी, जिसने 100 वर्ष पूरे कर लिए हैं, इसके शताब्दी वर्ष पर राष्ट्रीय अधिवेशन में ऐतिहासिक निर्णय व समाज को आगे ले जाने के लिए कई फैसले लिए जाने हैं, उसके लिए देश-विदेश के समाज बंधुओ को आमंत्रित किया गया है। अधिवेशन में सामूहिक विवाह, युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन, यूनाइटेड नेशन द्वारा वर्ष 2024 में चलाये जा रहे महिलाओं के लिए इंस्पायर इंक्लूजन अवार्ड भी समाज की महिलाओं को दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष कक्षा 10 व कक्षा 12 के मेधावी छात्राओं का सम्मान तथा पितृ सुख से वंचित छात्रा को आजीवन उच्च शिक्षा के लिए गोद लेकर शिक्षा हेतु आर्थिक सहयोग किया जाएगा। श्री गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में महासभा की स्थापना से लेकर आज तक के वरिष्ठ पदाधिकारी व उनके परिवारों को भी सम्मानित किया जाएगा तथा समाज की एकता व विकास पर वरिष्ठ बंधुओं का चिंतन भी होगा। कार्यक्रम संयोजक प्रेम कुमार गांगिल, सर्वव्यवस्था प्रमुख नरेश चंद गुप्ता, व्यवस्था प्रभारी प्रदीप कुमार गांगिल, महामंत्री दिनेश चंद बांदिल, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मूलचंद गांगिल आदि ने सभी समाज बंधुओ को आमंत्रित किया गया है।