बदनाम परिवहन चौकियों पर सन्नाटा: अब उड़नदस्तों पर लगेंगे कैमरे, रूट रहेंगे फिक्स

ग्वालियर। प्रदेश में परिवहन जांच चौकियों को एक जुलाई से बंद करने के आदेश जारी होने के बाद अब चौकियों पर सन्नाटा है। यहां वाहनों के आवागमन पर कोई रोकटोक फिलहाल नहीं है। ग्वालियर-चंबल अंचल की सीमा में आने वाली परिवहन जांच चौकियों पर बंद किए जाने की जानकारी भी चस्पा कर दी गई तो एक दो जगह जिला परिवहन अधिकारियों की टीम जांच के लिए कुछ देर तैनात भी हुईं।
उड़नदस्तों को परिवहन जांच चौकियों के विकल्प बनाने के क्रम में इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। बल व संसाधनों के इंतजाम के लिए परिवहन मुख्यालय के अधिकारियों ने भोपाल डेरा डाल रखा है। इसको लेकर परिवहन आयुक्त की मौजूदगी में बैठक हुई। वहीं जिन होमगार्ड जवानों को परिवहन विभाग में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया, उन्होनें भी आमद दर्ज करा दी है। उड़नदस्तों के लिए वाहनों कैमरे लिए जाएंगे। अब उड़नदस्ते कैमरों से लैस रहे रहेंगे। इनके रूट भी फिक्स रखे जाएंगे। बता दें कि लगातार परिवहन जांच चौकियों पर वसूली से लेकर वाहन चालकों व मालिकों को परेशान करने की शिकायतें मिल रहीं थी। इन जांच चौकियों को समाप्त कर हाइटेक व्यवस्था के तहत बजट व संसाधन का प्रस्ताव पहले शासन के पास भेजा गया था। जांच चौकियों को लेकर आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन से लेकर विभिन्न संगठनों ने विरोध किया था। इसके बाद शासन की ओर से एक जुलाई को परिवहन जांच चौकियों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया।