कस्तूरबा चौराहे पर अवैध गुमटियों का कब्जा?


ग्वालियर। ग्वालियर में निगम और जिला प्रशासन बेअसर साबित हो रहा है या फिर मिली जुली सरकार चल रही है। निगम अमलर अतिक्रमण हटाने की दिखावे की कार्रवाई तो आये दिन करता रहता है, लेकिन उसे असल अतिक्रमण नहीं दिखता। बात अगर कस्तूबरा चौराहे की करें तो यहां अवैध गुमटियों का कब्जा है, लेकिन निगम अधिकारी सबकुछ देखकर भी मौन है। खबर है कि यहां निगम प्रशासन की जेबों पर वजन रखा गया है। जिसके चलते यह चौराहा अतिक्रमण बाहुल्य है। वैसे शहर को स्मार्ट बनाने के दिखावे कर निगम प्रशासन लाखों रूपये फूंक रहा है परंतु कस्तूरबा चौराहे पर अवैध गुमटियों का कब्जा है। इसी के सामने से नये बने हजार बिस्तर अस्पताल का रास्ता भी जाता है। वहीं महिलाओं का सबसे बड़ा हास्पीटल भी है। इन गुमटियों पर देर रात तक अवैध रूप से लोगों का जमघट लगा रहता है। इसके कारण यहां से निकलने वाली महिलायें और बच्चे असहज महसूस करते है। लेकिन प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं होने से कब्जा अब विस्तार का रूप ले रहा है। आसपास के लोगों ने इस बाबत शिकायत भी कई बार निगम अधिकारियों से की है। परंतु कार्रवाई के नाम पर सब शून्य है। लोगों का कहना है कि निगम अधिकारी पैसा खाकर मौन साधे हुये है।