Home / देखी सुनी / ये कैसे लड़ेंगे समाज की लड़ाई…

ये कैसे लड़ेंगे समाज की लड़ाई…

सवर्ण समाज के आंदोलन की अगुवाई कर रही शहर की कुछ नामचीन हस्तियां कैसे न्याय दिला पायेगी अब तो उसी पर आवाज उठने लगी है। ये समाज के ठेकेदार सुबह तो काले झंडे नेता मंत्रियों को दिखाते है और सायं को उन्हीं के साथ नाश्ता कर फोटो खिंचाते है। ऐसी है एक फोटो इन दिनों वायरल हो रही है। गत रोज सवर्ण समाज के लोगों ने ग्वालियर आये केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को सुबह काले झंडे दिखाये, लेकिन सायं होते होते आंदोलन के अगुआ तस्वीर खिंचाने और नाश्ते के चटकारे लेते दिखे। हुआ यूं कि मानस भवन में सायं…

Review Overview

User Rating: 4.33 ( 2 votes)


सवर्ण समाज के आंदोलन की अगुवाई कर रही शहर की कुछ नामचीन हस्तियां कैसे न्याय दिला पायेगी अब तो उसी पर आवाज उठने लगी है। ये समाज के ठेकेदार सुबह तो काले झंडे नेता मंत्रियों को दिखाते है और सायं को उन्हीं के साथ नाश्ता कर फोटो खिंचाते है। ऐसी है एक फोटो इन दिनों वायरल हो रही है।
गत रोज सवर्ण समाज के लोगों ने ग्वालियर आये केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को सुबह काले झंडे दिखाये, लेकिन सायं होते होते आंदोलन के अगुआ तस्वीर खिंचाने और नाश्ते के चटकारे लेते दिखे। हुआ यूं कि मानस भवन में सायं को समाज के नेता महेश मुदगल, कव्जू सहित अन्य केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से मिले। यहां आंदोलन के अगुआ मंत्रीजी को आईना दिखाने के बजाये खुद चाय नाश्ते में व्यस्त दिखे और जाते-जाते फोटो सेशन भी किया। इससे पहले भी सवर्ण समाज के धुरंधर सांसद अनूप मिश्रा को काले झंडे दिखाने उनके निवास पर पहुंचे थे वहां भी सभी दिग्गज नाश्ते में जुट गये थे। अब आप ही बताईये जो समाज की लड़ाई लड़ने के अगुआ बन रहे है वहीं चाय नाश्ते और फोटो खिंचाने में लगे रहेंगे तो क्या होगा। क्या ऐसे समाज को न्याय मिल पायेगा। यहां तो समाज के ठेकेदार ही ऐसे है तो लड़ाई कैसे होगी….

सवर्ण समाज के आंदोलन की अगुवाई कर रही शहर की कुछ नामचीन हस्तियां कैसे न्याय दिला पायेगी अब तो उसी पर आवाज उठने लगी है। ये समाज के ठेकेदार सुबह तो काले झंडे नेता मंत्रियों को दिखाते है और सायं को उन्हीं के साथ नाश्ता कर फोटो खिंचाते है। ऐसी है एक फोटो इन दिनों वायरल हो रही है। गत रोज सवर्ण समाज के लोगों ने ग्वालियर आये केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को सुबह काले झंडे दिखाये, लेकिन सायं होते होते आंदोलन के अगुआ तस्वीर खिंचाने और नाश्ते के चटकारे लेते दिखे। हुआ यूं कि मानस भवन में सायं…

Review Overview

User Rating: 4.33 ( 2 votes)

About Dheeraj Bansal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

हासिये पर चल रहे अनूप मिश्रा ने संगठन की बढ़ाई मुश्किलें

(भास्करप्लस) संगठन स्तर पर हासिये पर चल रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी ...