Home / अपराध / GWALIOR पुलिस निर्दोष युवक को सारी रात पीटती रही, 4 सिपाही सस्पेंड, TI की जांच शुरू

GWALIOR पुलिस निर्दोष युवक को सारी रात पीटती रही, 4 सिपाही सस्पेंड, TI की जांच शुरू

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में ट्रांसपाेर्ट नगर से घर लाैट रहे एक ट्रक ड्राइवर को जनकगंज थाने के सिपाहियों ने न सिर्फ पकड़ा बल्कि उसकी रातभर पिटाई की। जब उसकी हालत गंभीर हो गई तो उसे थाने से भगा दिया। ड्राइवर गिर्राज पुत्र प्रताप सिंह कुशवाह निवासी गाेल पहाड़िया के साथ थाने में वाहन चाेर समझकर मारपीट की गई। सुबह जब इस बात की पुष्टि हुई कि वह वाहन चाेर नहीं है ताे गिर्राज काे छाेड़ दिया गया। शरीर पर चाेटाें के निशान लिए युवक घर पहुंचा ताे परिजन काे सारा किस्सा बताने के साथ ही बेहाेश हाे…

Review Overview

User Rating: Be the first one !

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में ट्रांसपाेर्ट नगर से घर लाैट रहे एक ट्रक ड्राइवर को जनकगंज थाने के सिपाहियों ने न सिर्फ पकड़ा बल्कि उसकी रातभर पिटाई की। जब उसकी हालत गंभीर हो गई तो उसे थाने से भगा दिया। ड्राइवर गिर्राज पुत्र प्रताप सिंह कुशवाह निवासी गाेल पहाड़िया के साथ थाने में वाहन चाेर समझकर मारपीट की गई। सुबह जब इस बात की पुष्टि हुई कि वह वाहन चाेर नहीं है ताे गिर्राज काे छाेड़ दिया गया।
शरीर पर चाेटाें के निशान लिए युवक घर पहुंचा ताे परिजन काे सारा किस्सा बताने के साथ ही बेहाेश हाे गया। परिजन उसे लेकर पहले अस्पताल पहुंचे फिर एसपी ऑफिस का घेराव करने। एसपी अमित सांघी ने चार सिपाहियाें काे निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही सीएसपी लश्कर आत्माराम शर्मा काे टीआई जनकगंज विनय शर्मा और पूरे स्टाॅफ की भूमिका की जांत करने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक शनिवार को गिर्राज ट्रांसपोर्ट नगर से घर लौट रहा था। रास्ते में जनकगंज थाने में पदस्थ सिपाही सुरेंद्र सिंह कुशवाह, राघवेंद्र तोमर, मुकेश शर्मा, एजाज खान ने उसे रोक लिया। इन चारों ने उससे लाइसेंस मांगा तो उसने कहा – घर पर भूल आया हूं। इस पर सिपाहियाें ने उसका चालान बना दिया। इसके बाद यह कहते हुए कि तेरा चेहरा वाहन चाेर से मिलता है, उसके पकड़कर थाने ले गए।वहां टीआई विनय शर्मा के सामने रातभर उसे इतना पीटा की उसके दोनों हाथों में फैक्चर हो गया। जबकि वह खुद काे बेकसूर बताता रहा। सुबह जब यह स्पष्ट हो गया कि वह वाहन चोर नहीं है तो उसे छोड़ दिया। घर पर युवक की हालत देखने और पूरा किस्सा सुनने के बाद परिजन इसके बाद परिजन थाने पहुंचे ताे वहां से उन्हें भगा दिया गया। इससे गुस्साए परिजन एसपी ऑफिस का घेराव करने पहुंच गए। युवक अभी अस्पताल में भर्ती है।

एनकाउंटर की धमकी दी
युवक के बयान लिए गए तो उसने बताया कि टीआई विनय शर्मा के सामने रातभर थाने का स्टाफ पीटता रहा। मैंने कई बार कहा कि वह निर्दोष है। मुझ पर कोई आपराधिक मामला नहीं है फिर भी पुलिसकर्मी रातभर पीटते रहे। सुबह छोड़ते समय धमकाया कि अगर किसी से शिकायत की तो एनकाउंटर कर देंगे। एफआईआर पर अड़े परिजन परिजन का कहना है कि उनके बेटे पर पुलिसकर्मियों ने जानलेवा हमला किया है। इस लोगों पर एफआईआर दर्ज की जाए।

चारों सिपाही निलंबित कर दिए गए हैं। टीआई की भूमिका की भी जांच कराई जा रही है। इसमें जो भी दाेषी होगा, उसे नहीं बख्शा जाएगा।
-अमित सांघी, एसपी
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में ट्रांसपाेर्ट नगर से घर लाैट रहे एक ट्रक ड्राइवर को जनकगंज थाने के सिपाहियों ने न सिर्फ पकड़ा बल्कि उसकी रातभर पिटाई की। जब उसकी हालत गंभीर हो गई तो उसे थाने से भगा दिया। ड्राइवर गिर्राज पुत्र प्रताप सिंह कुशवाह निवासी गाेल पहाड़िया के साथ थाने में वाहन चाेर समझकर मारपीट की गई। सुबह जब इस बात की पुष्टि हुई कि वह वाहन चाेर नहीं है ताे गिर्राज काे छाेड़ दिया गया। शरीर पर चाेटाें के निशान लिए युवक घर पहुंचा ताे परिजन काे सारा किस्सा बताने के साथ ही बेहाेश हाे…

Review Overview

User Rating: Be the first one !

About Dheeraj Bansal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

कांग्रेस को झटका, जिलाध्यक्ष गिरफ्तार

ग्वालियर (भास्करप्लस)। बिजौली थाने की कमान संभाल रहीं महिला आइपीएस अनु बेनीवाल ...