Home / प्रदेश / मप्र छत्तीसगढ़ / महाविद्यालयों की परीक्षा 23 जून से होंगी शुरू

महाविद्यालयों की परीक्षा 23 जून से होंगी शुरू

भोपाल। कोरोना संक्रमण के प्रकोप के बीच उच्च शिक्षा विभाग परीक्षाओं की तैयारियों में जुटा है. 23 जून से फाइनल ईयर के छात्रों की परीक्षा शुरू होंगी. कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार और यूजीसी के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा. उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी कॉलेज और विश्वविद्यालयों को इसके लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं. अनलॉक वन में शुरू होने वाली महाविद्यालयों की परीक्षाओं को लेकर भारत सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं. जिसको देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों को भारत…

Review Overview

User Rating: 4.75 ( 3 votes)

भोपाल। कोरोना संक्रमण के प्रकोप के बीच उच्च शिक्षा विभाग परीक्षाओं की तैयारियों में जुटा है. 23 जून से फाइनल ईयर के छात्रों की परीक्षा शुरू होंगी. कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार और यूजीसी के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा. उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी कॉलेज और विश्वविद्यालयों को इसके लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं.
Instructions to follow the guidelines of the Government of India
अनलॉक वन में शुरू होने वाली महाविद्यालयों की परीक्षाओं को लेकर भारत सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं. जिसको देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों को भारत सरकार की गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए हैं.भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार, यदि कोई विद्यार्थी परीक्षा के समय विश्वविद्यालय के क्षेत्र वाले स्थलों पर ना होने के कारण जून में होने वाली परीक्षाओं से वंचित होता है, तो ऐसे विद्यार्थी के लिए पृथक से परीक्षा के आयोजन की विश्वविद्यालय द्वारा व्यवस्था होनी चाहिए.अगर कोई परीक्षा केंद्र हॉटस्पॉट क्षेत्र में है, तो उसे बदला जाएगा और अन्य केंद्र तैयार किए जाएंगे. अगर किसी परीक्षार्थी को सर्दी जुकाम के लक्षण दिखते हैं, तो ऐसे विद्यार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र में अलग सुरक्षित व्यवस्था की जाएगी.
परीक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा जाए. परीक्षा हॉल में बैठने की व्यवस्था सामाजिक दूरी के हिसाब से की जाए. हर विद्यार्थी की थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था हो, सभी केंद्रों को सेनेटाइज किया जाए. इस प्रकार से 9 बिंदुओं पर गाइडलाइन जारी की गई है. जिसका पालन करने के लिए, उच्च शिक्षा विभाग ने सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को निर्देश जारी कर दिए हैं.

 

भोपाल। कोरोना संक्रमण के प्रकोप के बीच उच्च शिक्षा विभाग परीक्षाओं की तैयारियों में जुटा है. 23 जून से फाइनल ईयर के छात्रों की परीक्षा शुरू होंगी. कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार और यूजीसी के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा. उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी कॉलेज और विश्वविद्यालयों को इसके लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं. अनलॉक वन में शुरू होने वाली महाविद्यालयों की परीक्षाओं को लेकर भारत सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं. जिसको देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों को भारत…

Review Overview

User Rating: 4.75 ( 3 votes)

About Dheeraj Bansal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

कमलनाथ के करीबी सक्सेना भाजपा में शामिल! सीएम यादव पहुंचे उनके घर, विजयवर्गीय ने लगाया गले

छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी पूर्व मंत्री ...