Home / प्रदेश / मप्र छत्तीसगढ़ / इन दिग्गजों को मिलेगा शिवराज के मंत्रिमंडल में स्थान, 4 या 5 मई को होगा विस्तार

इन दिग्गजों को मिलेगा शिवराज के मंत्रिमंडल में स्थान, 4 या 5 मई को होगा विस्तार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात के बाद प्रदेश में मंत्रिमंडल के विस्तार की खबरें सियासी गलियारों में चल रही है. सूत्रों के अनुसार सीएम शिवराज लॉकडाउन खत्म होने के बाद कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि 4 से 6 मई बीच करीब 22 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इसके पहले 23 अप्रैल को सीएम शिवराज ने पहली बार मंत्रिमंडल का गठन किया था, जिसमें पांच मंत्री बनाए गए थे. माना जा रहा है लॉकडाउन का दूसरा चरण खत्म होने के बाद फिर से मंत्रिमंडल का विस्तार किया…

Review Overview

User Rating: 4.69 ( 4 votes)

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात के बाद प्रदेश में मंत्रिमंडल के विस्तार की खबरें सियासी गलियारों में चल रही है. सूत्रों के अनुसार सीएम शिवराज लॉकडाउन खत्म होने के बाद कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि 4 से 6 मई बीच करीब 22 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
इसके पहले 23 अप्रैल को सीएम शिवराज ने पहली बार मंत्रिमंडल का गठन किया था, जिसमें पांच मंत्री बनाए गए थे. माना जा रहा है लॉकडाउन का दूसरा चरण खत्म होने के बाद फिर से मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. जिसमे ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक पूर्व विधायकों को मिलाकर लगभग 22 लोग मंत्रिपद की शपथ लेंगे. मंत्रिमंडल विस्तार की खबर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा का भी कहना है कि इसको लेकर तैयारियां चल रही हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस काम में लगे हैं जल्द ही फैसला सबके के सामने आएगा.
बीजेपी के इन विधायकों को बनाया जा सकता है मंत्री
बीजेपी में मंत्रिपद के दावेदार विधायकों कि फेहरिस्त लंबी है, माना जा रहा है कि सभी वर्गों और समीकरणों का ध्यान रखते हुए इस बार मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. जिनमें पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, रामपाल सिंह, विश्वास सारंग, संजय पाठक, गौरीशंकर बिसेन, सीताशरण शर्मा को मंत्री बनाया जाना तय माना जा रहा है. गोपाल भार्गव, जगदीश देवड़ा और सीताशरण शर्मा के नाम की चर्चा विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए भी चल रही है.
सत्ता परिवर्तन में अहम भूमिका निभाने वाले अरविंद सिंह भदौरिया भी मंत्रिमंडल में एक बड़ा चेहरा हो सकते हैं. इसके अलावा बात अगर इंदौर विधानसभा क्षेत्र की जाए तो महेंद्र हार्डिया, रमेश मेंदोला और मालिनी गौड़ तीनों मंत्रिपद के दावेदार है. वही विंध्य क्षेत्र से राजेंद्र शुक्ला की दावेदारी भी तय मानी जा रही है. जबकि केदारनाथ शुक्ला, गिरीश गौतम और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को चुनाव हराने वाले शरतेंदु तिवारी का नाम भी मंत्रिपद की रेस में है.
सिंधिया के समर्थकों को भी मिलेगा स्थान
पहले मंत्रिमंडल के विस्तार में सिंधिया समर्थक दो विधायकों को जगह मिली थी. जबकि इस बार भी सिंधिया समर्थक पूर्व विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है, जिनमें इमरती देवी, प्रद्युम्न सिंह तोमर, महेंद्र सिंह सिसोदिया, एंदल सिंह कंसाना, बिसाहूलाल सिंह, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, हरदीप सिंह डंग और रणवीर जाटव भी मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं. माना जा रहा है कि इस बार होने वाला मंत्रिमंडल विस्तार आने वाले उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है. ऐसे में शिवराज क्षेत्र विशेष जातिगत समीकरण के साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार करेंगे. ताकि 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी को फायदा हो सके.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात के बाद प्रदेश में मंत्रिमंडल के विस्तार की खबरें सियासी गलियारों में चल रही है. सूत्रों के अनुसार सीएम शिवराज लॉकडाउन खत्म होने के बाद कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि 4 से 6 मई बीच करीब 22 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इसके पहले 23 अप्रैल को सीएम शिवराज ने पहली बार मंत्रिमंडल का गठन किया था, जिसमें पांच मंत्री बनाए गए थे. माना जा रहा है लॉकडाउन का दूसरा चरण खत्म होने के बाद फिर से मंत्रिमंडल का विस्तार किया…

Review Overview

User Rating: 4.69 ( 4 votes)

About Dheeraj Bansal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

मंत्रियों को पसंद नहीं आ रहीं पुरानी इनोवा, स्टेट गैरेज ने नई गाड़ियां खरीदने वित्त विभाग को भेजा प्रस्ताव

मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट के मंत्रियों को 3 माह पहले उपलब्ध कराई ...