
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
ग्वालियर। शहर की बदलहाल ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर बैठकों में कई बार आदेश जारी किए जाते रहे, लेकिन उसके बाद भी न तो ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार हुआ और न ही खस्ताहाल सड़कों की हालत का। जरा सी बारिश में जगह जगह जलभराव होने के बाद जाम लग जाता है। जो घंटों लगा रहता है। बारिश का पानी सड़कों के गडढों में भरा जाता है, जो वाहन चलाने वालों को दिखाई नहीं देता और उनके वाहन के पहिये गडढे में चले जाते है और वाहन भी खराब हो जाता है।
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
हालात यह है कि तमाम प्रयास व आदेश के बाद भी पूरे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से बेहाल बनी हुई है। लोगों को इससे हर दिन जूझने के साथ ही अपने वाहन को पेट्रोल अधिक खर्च करना पड़ रहा है। शहर में स्थिति यह है कि हर सड़क पूरी तरह से ट्रैफिक के लिए पूरी तरह से बाधित है, क्योंकि कही खुदाई चल रही है तो कही पहले से ही सड़क पूरी तरह से उखड़ी हुई है ओर आधी सड़क पर बाजार सजता है। मजेदार बात यह है कि यह स्थिति व्यवस्था को सुधारने वालों को नजर नहीं आती है। अधिकारियों ने शहर का भ्रमण कर हालात का नजारा देखने का काम किया और उसके बाद पूरी तरह से फेल साबित हो गया, क्योंकि रोटरी छोटी करने का एकमा कुछ रोटरी को छोटा करने का काम किया गया, लेकिन यह प्रयोग त विकल्प कारगार साबित नहीं हो सका, क्योंकि शहर में जिस तरह से सवारी वाहनों का खड़ा होता है उसे सुधारने का किसी स्तर काम नहीं किया गया और पहले जो सफेद वर्दीधारी चैराहों पर पदस्थ रहते थे वह अब नजर नहीं आते। इस समय उनका एक ही काम बचा हुआ है। वह है दूसरे राज्यों के नंबर लिखे वाहन को रोककर उनका चालान करना या वसूली करना। अब ऐसी स्थिति में जब व्यवस्था बनाने वाले ही चैराहों पर पदस्थ नहीं रहेंगे तो फिर वाहन तो सड़क को बाधित कर खड़े होंगे ही? अधिकारियों को लगता है कि बैठक लेकर उसमें आदेश दे दिया जाएं तो शहर की हर अव्यवस्था में सुधार हो जाएगा, लेकिन यह उनकी गलतफहमी है। अगर ऐसा होता तो फिर शहर के लोगों को हर दिन जाम में फंसने की नौबत ही नहीं आती।
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

