MITS के छात्र छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद के बताए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प  

   माधव प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान – सम विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर छात्रों में स्वामी विवेकानंद के आदर्शों और उनके विचारों को प्रोत्साहित करने हेतु संस्थान की हिंदी समिति और फिटनेस क्लब द्वारा संयुक्त रूप से युवा उत्सव का आयोजन किया गया। संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश मौर्य ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि इस आयोजन में सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया, और एक विशेष प्रेरक सत्र आयोजित किया गया, जिसमें फिर एक प्रयास संस्था के संस्थापक पं. अंकित शर्मा ने “स्वामी विवेकानंद और युवा शक्ति” विषय पर छात्रों को सम्बोधित किया। उन्होंने छात्रों को स्वामी विवेकानंद के जीवन के प्रमुख पहलुओं, उनके संघर्ष, समर्पण और राष्ट्र निर्माण में योगदान से अवगत कराया। साथ ही छात्रों में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ाने हेतु सूर्य नमस्कार सत्र भी आयोजित किया गया। इस सत्र का मार्गदर्शन LNIPE के योग शोधार्थी सुश्री पूजा सिंह ने किया एवं उन्होंने सूर्य नमस्कार के लाभों के बारे में विस्तार से बताया और छात्रों को योगाभ्यास कराया। उन्होंने बताया कि सूर्य नमस्कार न केवल शरीर को स्वस्थ बनाता है, बल्कि मानसिक शांति भी प्रदान करता है। इस अवसर पर मौजूद छात्रों ने योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की हिन्दी समिति की समन्वयक डॉ शुभी कंसल उपस्थित थी एवं कार्यक्रम की भूमिका नीतेश गुर्जर ने रखी एवं समिति के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह गुर्जर ने आभार ज्ञापन किया। फिटनेस क्लब की अध्यक्ष माही शुक्ला ने अतिथियों का स्वागत किया।