
ग्वालियर। शहर में पिछले छह माह से अधिक समय से बिजली कंपनी द्वारा संधारण कार्य किया जा रहा है। इसके लिए रोजाना औसतन 50 से 100 इलाकों में घोषित बिजली कटौती की जा रही है। खास बात यह है कि दस से ज्यादा इलाके ऐसे भी हैं जहां अघोषित बिजली कटौती हो रही है। भीषण गर्मी का दौर है, जिसमें अभी हाल ही में तापमान 43 डिसे के पार जा चुका है, ऐसे में बिजली गुल होने से इन कालोनी व मोहल्लों के रहवासियों को थर्ड डिग्री टार्चर झेलना पड़ रहा है।
बिजली कंपनी के काल सेंटर में बीते कुछ समय में ढेरों शिकायतें पहुंची। जानकारों की माने तो शहर के कई ट्रांसफार्मर ओवरलोड हैं। इनमें नगर संभाग पूर्व और उत्तर के इलाके शामिल हैं। पहले फाल्ट ढूंढो, फिर सुधारो का जो मैकेनिज्म है वह ही अघोषित कटौती का टाइप बढ़ाता है। खास बात यह है कि बिजली कंपनी द्वारा घोषित कटौती में जो टाइम स्लाट बताया जाता है उसके एक घंटे बाद तक बिजली सप्लाई बहाल नहीं हो पाती है।
भीषण गर्मी में बिजली का थर्ड डिग्री टार्चर

