दवा कंपनी के 19 करोड़ रुपये बकाया के चलते स्वास्थ्य संचालनालय में कुर्की
भोपाल। कोलकाता की कीटनाशक आपूर्ति करने वाली कंपनी नीटापोल के 19 करोड रुपए बकाया के चलते कंपनी ने कोर्ट के आदेश से सोमवार को स्वास्थ्य संचालनालय में कुर्की की। दोपहर 12 बजे संचालनालय पहुंची कुर्की टीम ने सामग्री की गिनती कर जब्त कर लिया है। कोर्ट के आदेश मिलने पर बैंकों में जमा राशि भी…

