धूमधाम एवं गरिमामय ढंग से मना 79वाँ स्वतंत्रता दिवस, मंत्री कुशवाह ने किया ध्वजारोहण

ग्वालियर| जिले में गौरवशाली भारतवर्ष का 79वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास, धूमधाम एवं गरिमामय ढंग से मनाया गया। एसएएफ मैदान पर आयोजित हुए जिले के मुख्य एवं भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह में उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण एवं सामाजिक न्याय व दिव्यांगजन कल्याण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी ली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का सीधा प्रसारण भी हुआ। एसएएफ मैदान पर लगी बड़ी-बड़ी एलईडी के माध्यम से अतिथियों सहित बड़ी संख्या में मौजूद नागरिकों, स्कूली बच्चों एवं सुरक्षा बल के जवानों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव का उदबोधन सुना। साथ ही राज्य स्तरीय कार्यक्रम देखा। 
प्रात: ठीक 9 बजे शुरू हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने ध्वजारोहण के पश्चात एक खुले वाहन में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान व पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के साथ सवार होकर संयुक्त परेड का निरीक्षण किया। परेड में शामिल जवानों ने तीन बार हर्ष फायर कर “स्वतंत्रता दिवस अमर रहे” और राष्ट्रपति के जयकारे लगाए। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का प्रसारण हुआ। इसी क्रम में मंत्री कुशवाह ने बधाई संदेश एवं ग्वालियर जिले की उपलब्धियों का वाचन किया। मंत्री कुशवाह ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए खुले आसमान में रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़े। साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, कारगिल शहीदों के परिजनों व लोकतंत्र सेनानियों को शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा मनोहारी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। “हर घर तिरंगा” अभियान की वजह से स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर इस बार अलग ही छटा बिखरी। इस बार के मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह में बहुत बड़ी संख्या में शहरवासी स्वतंत्रता का उत्सव मनाने पहुँचे। 
मुख्य समारोह में संयुक्त परेड में सीमा सुरक्षा बल, एस.ए.एफ. द्वितीय वाहिनी, एसएएफ 13वी वाहिनी, एसएएफ 14वी वाहिनी, जिला पुलिस बल, जिला महिला बल, होमगार्ड, एनसीसी सीनियर पुरुष एवं महिला, एनसीसी जूनियर पुरुष व महिला, स्काउट, गाईड, शौर्या दल व नगर रक्षा समिति की टुकडियां शामिल हुई। संयुक्त परेड के परेड कमांडर की भूमिका उप पुलिस अधीक्षक सुश्री अन्नपूर्णा सिरसाम व टूआईसी की भूमिका सुश्री क्षमा राजौरिया ने निभाई । मुख्य अतिथि कुशवाह ने सभी टुकड़ियों के परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया और कुशल नेतृत्व के लिए बधाई दी। 
 
उल्लेखनीय काम करने वालों को सौंपे प्रशस्ति पत्र, धारणाधिकार पट्टे भी सौंपे
समारोह के मुख्य अतिथि मंत्री  कुशवाह ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम करने वाली विभूतियों एवं ग्राम पंचायतों को जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही उत्कृष्ट ढंग से अपने कार्य को अंजाम देने वाले विभिन्न विभागों के शासकीय सेवकों को भी मुख्य अतिथि द्वारा इस अवसर पर प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। 
 
स्कूली बच्चों के साथ मंत्री कुशवाह ने लिया सुरूचिपूर्ण भोज का आनंद
स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि उद्यानिकी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत आयोजित हुए विशेष भोज में भी शामिल हुए। उन्होंने कम्पू क्षेत्र में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टकसाल स्कूल के बच्चों के साथ बैठकर सुरूचिपूर्ण भोज का आनंद लिया। मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत आयोजित हुए सुरूचिपूर्ण भोज में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती प्रियंका सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया, नगर निगम के पूर्व सभापति बृजेन्द्र सिंह जादौन व विनोद शर्मा, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल हुए।