महापौर डॉ शोभा सिकरवार ने निगम मुख्यालय पर किया ध्वजारोहण

ग्वालियर। महापौर डॉक्टर शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने 79वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर निगम के मुख्य प्रशासनिक भवन में ध्वजारोहण कर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही वर्ष भर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त  संघ प्रिय सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महापौर डॉ. सिकरवार ने कहा कि पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोउल्लास से मनाया जा रहा है। भारत की स्वतंत्रता की यात्रा अपार बलिदान साहस और एकता से भरी हुई है।