
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
ग्वालियर| शुक्रवार को सड़क पर एक अलग ही तरह का ड्रामा लोगों को देखने को मिला जब एक दूधवाला कैन में भरे दूध को सड़क पर फैलाकर जोर-जोर से चिल्लाने लगा. मामला जब तक लोगों को समझ में आता तब सड़क पर वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग चुकी थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह जाम खुलाया. मामला सिटी सेंटर इलाके का हैं. सिटी सेंटर में एसपी ऑफिस के एकदम नजदीक स्थित हीरो मोटर्स बाइक के सर्विस स्टेशन के बाहर अचानक उस समय अफरा तफरी मच गई, जब दूधवाला दूध से भरी कैंन लेकर चिल्लाते हुए बीच सड़क पर आ गया और सड़क पर दूध से भरा कैन फैलाते हुए हाई वोल्टेज ड्रामा करना शुरू कर दिया.
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
रिपोर्ट के मुताबिक सड़क पर हंगामा करने वाला व्यक्ति रोजाना गांव से दूध लाकर शहर में बेचता हैं, कुछ दिनों से उसकी बाइक ख़राब हो रही थी, जिसे सर्विसिंग के लिए वह सर्विस स्टेशन गया था, लेकिन सर्विस स्टेशन पर भीड़ होने से उसका नंबर नहीं आया तो नाराज होकर पहले वह सर्विस स्टेशन मैनजर पर भड़का, फिर बीच सड़क पर दूध फैलाकर लेट गया. घंटों तक चले दूधवाले के ड्रामा के चलते सिटी सेंटर के मुख्यमार्ग का ट्रैफिक थम सा गया. दोनों तरफ वाहनों की लम्बी-लम्बी कतारें लग गई. सूचना मिलते ही पुलिस फ़ोर्स और अफसर मौके पर पहुंचे और सड़क पर फैले दूध में लेटे व्यक्ति को समझा बुझाकर पहले साइड किया, फिर उसे थाने ले गए, तब जाकर ट्रैफिक खुल पाया.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

