
मध्यप्रदेश में केंद्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण कार्यों के लिए 4303 करोड़ रुपए मंजूर कर दिए गए हैं। जिसमें ग्वालियर और सागर में बायपास का निर्माण किया जाएगा।
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण कार्यों के लिए 4303 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। जिसमें 1426 करोड़ रुपए की लागत से 28.5 किलोमीटर लंबा ग्वालियर पश्चिमी बायपास और 688 करोड़ रुपए की लागत से सागर बायपास बनाया जाएगा। ग्वालियर शहर के पश्चिमी हिस्से में तैयार होने वाला एक्सेस कंट्रोल्ड-4-लेन बायपास के लिए 1426 करोड़ रुपए की स्वीकृति दे दी गई है। जो कि मुरैना-ग्वालियर मार्ग स्थित पर ब्लॉक और तहसील मुख्यालयों को जोड़ेगा। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग-46, राष्ट्रीय-44 और आगरा-ग्वालियर एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे को भी यह सीधा कनेक्ट कर देगा। जिससे बेहतर कनेक्टिविटी के साथ आर्थिक विकास तेजी से होगा।
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

