श्रीमती सम्पत्तिया उइके बनी सकती है वन मंत्री?


(पंकज राजकुमार बंसल)

bhaskarplus.com
भोपाल। रामनिवास रावत के इस्तीफे के बाद खाली हुये वन विभाग को लेकर अब राजनीति गर्म हो गई है। वन विभाग पर कई मंत्रियों की निगाह है। लेकिन भोपाल के राजनीतिक गलियारों में मंत्री श्रीमती सम्पत्तिया उइके का नाम वन मंत्री के लिये तेजी से चल रहा है। bhaskarplus.com उनके सौम्य व्यवहार और काम करने की ललक से स्वयं मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव प्रभावित है। इसीलिये वह श्रीमती उइके को वन विभाग की कमान सौंप सकते है। वन विभाग की दौड़ में कई अन्य मंत्री भी शामिल है। bhaskarplus.com संभावना यह भी है कि मुख्यमंत्री अमरवाड़ा उपचुनाव में जीते कांग्रेस के बागी कमलेश शाह को मंत्री पद की शपथ दिलाकर वन विभाग सौंप सकते है, क्योंकि रामनिवास रावत के कारण कमलेश उस समय मंत्री बनने से रह गये थे। अब रामनिवास की उपचुनाव में हार के बाद कमलेश शाह की उम्मीदवारी को भी कम नहीं आंका जा सकता है। लेकिन वन विभाग की दौड़ श्रीमती सम्पत्तिया उइके सबसे आगे है। bhaskarplus.com