स्व. हीरानंद मंगलानी की प्रथम पुण्यतिथि पर अस्पताल में  भोजन का वितरण किया

अंश खेल शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति द्वारा स्वर्गीय हीरानंद मंगलानी की प्रथम पुण्यतिथि पर 1000 बिस्तर वाले अस्पताल में  भोजन का वितरण किया गया| कार्यक्रम मे भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अभय चौधरी, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश खुरासिया, रमाकांत महते, मुन्ना पवैया, समिति के अध्यक्ष कंवर मंगलानी, सुघर सिंह पवैया, उपेंद्र बैस, उदयभान सिंह पवैया, पीयूष मंगलानी आदि उपस्थित थे|