
मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी की कई परियोजनाओं पर काम कर रही एनएचडीसी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राजीव जैन ने प्रदेश के मुखिया सीएम यादव से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से उनके कार्यालय में हुई सौजन्य भेंट के साथ ही प्रबंध निदेशक जैन ने सीएम को एनएचडीसी द्वारा अब तक निष्पादित परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी तो वहीं उन्होंंने मध्य प्रदेश शासन को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए द्वितीय अंतरिम लाभांश की राशी के रूप में 84.19 करोड़ रुपये का लाभांश चेक भी भेंट किया।
बता दें कि, इस तरह से अब तक एनएचडीसी द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए मध्य प्रदेश शासन को (एनबीपीसीएल सहित) अभी तक कुल अंतरिम लाभांश के रूप में 222.74 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैंं। एनएचडीसी के प्रबंध निदेशक जैन ने मुख्यमंत्री यादव को यह भी बताया कि एनएचडीसी की 49% शेयर धारिता मध्य प्रदेश शासन (एनबीपीसीएल सहित) के पास है । और इसी को ध्यान रखते हुए उन्होंने सीएम से प्रदेश में आगामी सभी विद्युत परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर एनएचडीसी को ही आवंटित किए जाने का अनुरोध भी किया। बता दें कि मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में ही एनएचडीसी द्वारा दो बड़े पावर स्टेशन का संचालन किया जाता है, तो वहीं इनसे जुड़ी दो बड़ी परियोजनाएं जो की खंडवा जिले के पुनासा ब्लॉक स्थित इंदिरा सागर परियोजना और खंडवा की ही धार्मिक तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर स्थित ओंकारेश्वर परियोजना से लगातार विद्युत उत्पादन किया जा रहा है। इंदिरा सागर पावर स्टेशन की विद्युत क्षमता 1000 मेगावॉट है तो वही ओंकारेश्वर पावर स्टेशन की विद्युत क्षमता 520 मेगावॉट है जिससे कि प्रदेश ऊर्जा के क्षेत्र में नए आयाम की ओर भी बढ़ता हुआ भी दिखाई दे रहा है।

