डिफेंस कारीडोर के नजदीक ग्वालियर, यहां भी आए रक्षा क्षेत्र निर्माण ईकाई

 ग्वालियर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित डिफेंस कारीडोर के ग्वालियर नजदीक है और ग्वालियर में सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण शहर है। यही कारण है कि ग्वालियर को डिफेंस कारीडोर में शामिल कर यहां भी रक्षा क्षेत्र में निर्माण इकाई की निवेश लाया जाए। इससे अंचल ही नहीं प्रदेश के विकास को भी रफ्तार मिलेगी।

ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह ने ग्वालियर क्षेत्र में रक्षा क्षेत्र निवेश की मांग को लेकर प्रदेश के सीएम डा. मोहन यादव को पत्र लिखा है। सांसद कुशवाह की ओर से भेजे गए पत्र में उल्लेख किया गया कि ग्वालियर अंचल जिसमें भिंड, मुरैना, दतिया को भी शामिल करता हूं, इस क्षेत्र में रक्षा क्षेत्र में अपार संभावनाएं है। इस क्षेत्र में वर्तमान में सीमा सुरक्षा बल की आंसूगैस की बम का निर्माण करने वाली इकाई और आंसूगैस की बंदूक बनाने वाली इकाई कार्यरत हैं। इसी प्रकार मालनपुर में इजरायल के सहयोग से विभिन्न प्रकार की बंदूकों का निर्माण होता है, यह क्षेत्र माननीय प्रधानमंत्री द्वारा निर्मित डिफेंस कारिडोर के भी एकदम नजदीक है। यहां पर अगर कोई बड़ी रक्षा क्षेत्र की निर्माण करनेवाली इकाई को लाया जाए, तो न केवल मेक इन एमपी और मेक इन इंडिया की तरफ एक कारगर कदम होगा, साथ में यहां के युवाओं के लिए रोजगार का निर्माण होगा।

ग्वालियर में इसी माह हो ईओडीबी कांन्क्लेव

सितंबर में रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव प्रस्तावित है। उसके पहले जो हमारे उद्यमी हैं, हमारे व्यापारी हैं उनकी जो परेशानियां हैं जो कि आम तौर पर इज आफ डूइंग बिज़नेस (ईओडीबी) को लेकर होती है। उनको दूर करने के लिए कृपया शीघ्र-अतिशीघ्र ग्वालियर में एक इज आफ डूइंग बिज़नेस (ईओडीबी) कान्क्लेव का आयोजन इसी माह हो, जिससे कि ग्वालियर में उद्योगपतियों और व्यापारियों को और आमजनों को होने वाली परेशानियों का त्वरित निराकरण किया जा सके और एक सकारात्मक माहौल का निर्माण हो सके।