सावन मेला: प्रचार-प्रसार के लिए लगे होर्डिंग, दुकान आवंटन के लिए आए आवेदन

ग्वालियर। ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में पहली बार आयोजित होने जा रहे सावन मेले के लिए दुकानदार रूचि दिखा रहे हैं। दुकानदार मेला प्राधिकरण कार्यालय पहुंचकर दुकान आवंटन के लिए आवेदन ले रहे हैं। साथ ही कुछ दुकानदारों ने आवेदन जमा भी कर दिए हैं। इसके साथ ही मेले के प्रचार-प्रचार के लिए प्राधिकरण ने शहर में होर्डिंग लगाए हैं। जिससे न केवल दुकानदारों बल्कि सैलानियों को भी सावन मेले की जानकारी लग सके। दुकानदारों को आकर्षित करने के लिए मेला प्राधिकरण ने दुकान किराए और बिजली बिल में छूट दी है। एक अगस्त से 30 अगस्त तक मेले का आयोजन मेला परिसर स्थित कश्मीरी सेक्टर में होगा।
सावन मेले में विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ बच्चों के झूले खानपान के स्टाल लगाए जाएंगे। मेला प्राधिकरण ने सावन मेले के अायोजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। मेले के सफल आयोजन के लिए गांधी रोड मयूर मार्केट, कृषि विश्वविद्यालय परिसर, गोले का मंदिर क्षेत्र में होर्डिंग लगाए गए हैं। दोपहर 12 बजे से मेले को सैलानियों के लिए खोला जाएगा। प्राधिकरण सैलानियों को वाहन पार्किंग नि:शुल्क उपलब्ध कराएगा। प्राधिकरण के सचिव केएस सोलंकी का कहना है कि सावन मेला प्रयोग के तौर पर लगा रहे हैं। अगर प्रयोग सफल हुआ तो हर साल सावन मेला आयोजित करेंगे। सावन मेले के दौरान बड़े झूले नहीं लगेंगे। ऐसे में सैलानियों और बच्चों के मनोरंजन के लिए प्राधिकरण गांव में पेड़ों पर डाले जाने वाले रस्सी के झूले मेला परिसर में लगाएगा। जिससे बच्चे, महिलाएं व अन्य इनका आनंद ले सकें। सैलानियों के लिए प्राधिकरण सेल्फी पाइंट भी बनाए बनाएगा। दुकानदारों से संपर्क स्थापित कर मेला प्राधिकरण उनको दुकान किराए व बिजली में छूट की जानकारी दे रहा है। अब तक आधा दर्जन दुकानदारों ने संपर्क किया है। प्राधिकरण पचास दुकान सावन मेले में लगाए जाने का लक्ष्य रखा है। इसके बाद अगर ज्यादा दुकानदार आते हैं तो उनको भी दुकानों का आवंटन किया जाएगा।