होलसेल मेडीकल एजेंसी डायरेक्ट रिटेल ग्राहकों को दे रही दवायें

ग्वालियर। लायसेंस है होलसेल का और दवायें बेच रहे रिटेल में। यह ग्वालियर में आजकल देखने में आम हो गया है। जी हां प्रशासन की अनेदखी के कारण ग्वालियर में होलसेल मेडीकल एजेंसी डायरेक्ट रिटेल ंकस्टमर्स को दवायें बेच रही है। रिटेल ग्राहक सीधे डाक्टर का पर्चा लेकर होंलसेल एजेंसी पर पहुंच रहा है और यहां से सीधे ग्राहक को दवा दी जा रही है। मजेदार बात यह है कि जिस माफत लायसेंस है उस माफत कार्य भीं होना चाहिये। परंतु ऐसा हो नहीं रहा है। जबकि यह सरासर नियम के विपरीत है। ना तो इस ओर प्रशासन ध्यान दे रहा है और ना ही स्वास्थ्य महकमा……
….खबरीलाल….