श्री सनातन धर्म मण्डल के चुनाव अब  10 अगस्त को होंगे

ग्वालियर.। श्री सनातन धर्म मण्डल के चुनाव अब 11 को नहीं 10 अगस्त शनिवार को होंगे। इस चुनाव में अध्यक्ष, संयुक्त अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रधानमंत्री, संयुक्त प्रधानमंत्री, धर्ममंत्री, समाज कल्याण मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, शिक्षा मंत्री, कोषाध्यक्ष, सह-कोषाध्यक्ष आंतरिक लेखा परीक्षक एवं 13 कार्यकारिणी सदस्यों के पद चुनाव के लिए होंगे। यह जानकारी पत्रकारों से चर्चा करते हुए शनिवार को निर्वाचन अधिकारी अरविन्द दूदावत ने दी।

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 28 जुलाई को दोपहर 11 बजे मण्डल के सूचना पटल पर अंतरिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 29 को प्रात: 11 से दोपहर 3 बजे तक अंतरिम मतदाता सूची के विरूद्ध दावे-आपत्ति प्रस्तुत होंगे, 29 को सायं 6 से रात्रि 8 बजे तक दावे-आपत्ति का निराकरण और 30 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। इसी क्रम में 31 जुलाई और एक अगस्त को प्रात: 11 से सायं 4 बजे तक नामांकन पत्र का वितरण, 2 और 3 अगस्त को प्रात: 11 से सायं चार बजे तक नामांकन पत्र प्रस्तुत करना, 3 अगस्त को सायं 6:30 बजे से वैध नामांकन पत्रों की सूची का प्रकाशन, 4 को प्रात: 11 से सायं 4 बजे तक नामांकन पत्रों की वापसी, 5 को दोपहर 12 बजे नामांकन पत्रों की अंतिम सूची का प्रकाशन होगा। इसके बाद 10 अगस्त शनिवार को प्रात: 9 से दोपहर 3 बजे तक मतदान किया जाएगा, जिसमें 574 सदस्य मतदान करेंगे। इसी दिन सायं 4 बजे से मतगणना प्रारंभ की जाएगी। श्री दूदावत ने बताया कि संभवत: परिणाम 10 अगस्त की देर रात तक घोषित हो जाएंगे। अगर ऐसा नहीं होता है तो 11 अगस्त रविवार को शेष मतगणना को पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मण्डल के चुनाव में वे ही सदस्य भाग ले सकेंगे जिनका नाम मतदाता सूची में होगा। मतदान करने के लिए सदस्यों को मण्डल द्वारा प्रदत्त परिचय पत्र, आधार कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, वोटरकार्ड एवं पासपोर्ट दिखाना आवश्यक होगा। पत्रकार वार्ता में निर्वाचन सहयोगी राजकुमार गर्ग, राजेन्द्र शर्मा, राजीव अग्रवाल एवं संजय गुप्ता एडवोकेट भी मौजूद रहे।