
ग्वालियर। बिजौली थाना क्षेत्र के तहत हाइवे पर डंपर की चपेट में आने से दो दोस्तों की मौत हो गई। दोनों दोस्त बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए जा रहे थे। तभी डंपर ने उन्हें कुचल दिया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हाइवे पर जाम लगा दिया।पुलिस ने आरोपित डंपर ड्रायवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक विनीत कुशवाह और सौरभ जाटव घर से बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए पेट्रोल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप पर जा रहे थे। अभी वे करगंवा गांव व खेरिया गांव के बीच में दोनेां थे। तभी सामने से तेज रफ्तार से डंपर आया और बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपित ड्रायवर डंपर लेकर भाग निकला। घटना के बाद दोनों ही गांवों के लोग एकत्रित हो गए और हाइवे पर जाम लगा दिया।

