डा. जमाल युसूफ ग्वालियर आये, जनसेवक बंसल से की मुलाकात; शिविर में देखें मरीज

ग्वालियर। देश के प्रसिद्ध और ग्वालियर के गौरव कार्डियोलोजी चिकित्सक डा. जमाल युसूफ गत रोज ग्वालियर आये थे। ग्वालियर आगमन के पश्चात डा. जमाल नया बाजार स्थित वरिष्ठ समाजसेवी स्व. राजकुमार बंसल के आवास पर पहुंचे और उनके सुपुत्र जनसेवक धीरज राजकुमार बंसल से सौजन्य मुलाकात की थी। जनसेवक बंसल ने इस दौरान डा. जमाल युसूफ का अभिनंदन भी किया। इस दौरान समाजसेवी संजीव अग्रवाल कुक्कू और भाजपा जनसेवक पंकज राजकुमार बंसल भी मौजूद थे।

डा. जमाल युसूफ ने शिविर में 500 मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया
वहीं शनिवार को ग्वालियर में डा. जमाल युसूफ का निःशुल्क चिकित्सा शिविर भी लगा था। यह शिविर सिन्धू सोसायटी ने लगाया था। इस शिविर में डा. युसूफ और उनकी टीम ने लगभग 500 मरीजों का चैकअप कर परामर्श दिया ।