
ग्वालियर में एक युवक ने अपने ममेरे भाई के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। घटना थाटीपुर थाना क्षेत्र के दुल्लपुरा गांव में सोमवार – मंगलवार की देर रात 1 बजे की है। मृतक और आरोपी के घर आस-पास हैं। तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में गांव में पुलिस फोर्स तैनात करना पड़ा है। हत्या के आरोपी लोकेंद्र घुरैया (गुर्जर ) और उसके साथी फरार हैं।
बताया जाता है कि दोनों भाई लश्कर में बहन के यहां पच्छ देकर लौटे थे। वहां दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी। गांव लौटने पर लोकेंद्र ने नरोत्तम गुर्जर को घर के बाहर कुएं के पास घेरा और लाइसेंसी 315 बोर की राइफल से गोली चला दी। अस्पताल में डॉक्टरों ने नरोत्तम को मृत घोषित कर दिया। रात 1.30 बजे एसपी धर्मवीर सिंह और चार थानों की पुलिस दुल्लपुरा गांव पहुंची। नरोत्तम के घरवालों का बुरा हाल था। खुशी के मौके पर घर में मातम पसर गया। एसपी का कहना है कि गांव में फोर्स तैनात है। हर स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
ममेरे भाई की सिर में गोली मारकर हत्या की, एसपी फोर्स लेकर गांव पहुंचे

