
ग्वालियर। ग्वालियर ग्रामीण से विधायक साहब सिंह गुर्जर अब अवैध कारोबारों के खिलाफ सदन से लेकर सड़क तक आवाज उठा रहे हैं। पिछले दिनों अवैध उत्खनन का मुददा गर्माने के बाद अब अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ मुखर हुये हैं।
ग्वालियर ग्रामीण से कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर अब जनहित की लड़ाई के लिये मैदान में उतर गये है। बीते रोज श्री गुर्जर ने विधानसभा में अवैध शराब के कारोबार का मुददा उठाया। उन्होंने कहा कि मेरी विधानसभा में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले स ेचल रहा है। अवैध रूप से शराब कमीशन पर बेची जा रही है। उन्होंने पूछा कि क्या मेरी विधानसभा इस प्रदेश का हिस्सा नही है, क्या इस सदन का मैं सदस्य नहीं हूं। उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा व सड़क की कमी को सदन में सभापति के समक्ष रखते हुये कहा कि अवैध शराब का कारोबार जो मेरी विधानसभा में चल रहा है उसके लिये शराब माफियाओं के खिलाफ भी अभियान चलाया जाये। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के परिजनों ने मुझे अपना जनप्रतिनिधि चुन कर सदन में भेजा है। मैं हमेशा पूरी निष्ठा के साथ विधानसभा क्षेत्र के विकास और उनके हक और न्याय के लिए आवाज उठाता रहूँगा।
अवैध उत्खनन के बाद अवैध शराब के कारोबार पर मुखर विधायक साहब सिंह, सदन में उठाया मुददा, कार्यवाही की मांग की

