सिंधिया समर्थक नेता की पिटाई: कार ने दो लोगों को मारी टक्कर, लोगों का फूटा गुस्सा

ग्वालियर| ग्वालियर में बीजेपी नेता और सिंधिया समर्थक केसी राजपूत के साथ मारपीट की गई है। बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता की कार ने स्कूटर सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। इस घटना में दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने केसी राजपूत के साथ हाथापाई करते हुए मारपीट कर दी। मिली जानकारी के अनुसार घटना पड़ाव थाना क्षेत्र के गांधीनगर डिपेंस कॉलोनी की है। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला बीजेपी नेता और सिंधिया समर्थक केसी राजपूत की गिरेबान पकड़कर झूमाझटकी करती नजर आ रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।