
ग्वालियर। ग्वालियरसे बड़ी खबर सामने आई है। दतिया में किसानी कर ग्वालियर में रह रहे किसान ने सुबह अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। फिलहाल सुसाइड का कारण सामने नहीं आया है।
मामला बहोड़ापुर इलाके में आने वाले सूर्य नगर का है। दतिया के निवासी 45 वर्षीय बृजेंद्र राजपूत किराए के मकान में रहते हैं, आज सुबह बृजेंद्र राजपूत ने अपनी लाइसेंसी 315 बोर की राइफल से खुद को गोली मार ली। खून में लथपथ देख आनन-फानन में परिजन बृजेंद्र को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। ASP निरंजन शर्मा ने बताया कि, प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कोई कारण अभी सामने नहीं आया है। फिलहाल पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इसके साथ ही लाइसेंसी 315 बोर की राइफल को भी जब्त किया।
बताया जा रहा है कि, बृजेंद्र दतिया में किसानी करता था। वहीं ग्वालियर में उसके बच्चे रह कर पढ़ाई करते थे। जिसके चलते उसका दतिया और ग्वालियर आना जाना लगा रहता था। इसी के चलते वो आज सोमवार को भी ग्वालियर आया हुआ था। जहां सुबह का नाश्ता करने के बाद अचानक खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। पुलिस इस पुरे मामले में जांच में जुट गई है।

