
ग्वालियर। वेट व रेस्टोरेंट टैक्स की गड़बड़ी के इनपुट पर शहर के तीन बीयर बारों में स्टेट जीएसटी टीम द्वारा की गई छापेमारी में टैक्स की चोरी पकड़ी गई है। इस छापामारी से खुलासा हुआ कि नामचीन लोग बीयर बारों की आड़ में टैक्स चोरी करते थे। स्टेट जीएसटी टीम ने दो नामचीन लोगों के बीयर बारों में मिली गड़बड़ी के बाद बीस लाख से अधिक रुपये जमा कराए हैं। एक बीयर बार पर विवाद के चलते पैसा जमा नहीं कराया जा सका।
18 अधिकारियों की टीम ने छप्पर वाला पुल स्थित सुदर्शन बीयर बार, सिटी सेंटर स्थित माया बीयर बार और रेलवे स्टेशन स्थित सफारी बीयर बार पर छापामार कार्रवाई की थी। कार्रवाई के दौरान सुदर्शन और सफारी बीयर बार पर लाइसेंस की निर्धारित मात्रा से ज्यादा शराब स्टाक कर बेचने और वेट व रेस्टोरेंट टैक्स न चुकाने पर राशि जमा कराई गई। सुदर्शन बीयर बार के मालिक हेमंत गुप्ता को छह लाख 14 हजार और सफारी बीयर बार के मालिक संजय शुक्ला को 14 लाख रुपये जमा करने पड़े। इधर, सिटी सेंटर स्थित माया बीयर बार के मालिक राजीव गुप्ता ने बीयर बार को पेटी कान्ट्रेक्ट पर दे रखा था। सफारी और माया बीयर बार का वैट रजिस्ट्रेशन सालों से नहीं था। टीम ने जब माया बीयर बार का संचालन करने वाले व्यक्ति से वेट जमा करने को कहा तो उसने बीयर का मालिक राजीव गुप्ता होने के कारण राशि जमा करने से इनकार कर दिया। विवाद के चलते इस बीयर का पेंच फंस गया।

