ग्वालियर अंचल में मतदान बढ़ाने के लिए तैयारी में जुटे अधिकारी

ग्वालियर में बुधवार को संभागीय बैठक बुलाई गई, जिसमें ग्वालियर चंबल संभाग की कमिश्नर कलेक्टर एसपी और निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारी भी शामिल हुए। इस मौके पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि जो भी अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं, वहां अलग से सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए अतिरिक्त बल मौजूद रहेगा।
इस बैठक में ग्वालियर-चंबल संभाग में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई। अनुपम राजा ने यह भी कहा कि आने वाली 7 में को ग्वालियर चंबल अंचल में मतदान होने जा रहा है, इसके लिए हर मतदाता अपने मत का उपयोग करें। बैठक में ग्वालियर व चंबल संभाग के आयुक्त, आईजी और डीआईजी भी मौजूद रहे। बैठक से पहले सभी अधिकारियों को मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई।