हनुमान जयंती पर सुबह से मंदिरों में भीड़, रोकडिया सरकार पर 5100 लड्डू का भोग लगा


ग्वालियर| मंगलवार को भगवान हनुमान के जन्मोत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह 4 बजे से मंदिरों में भक्त पहुंच गए थे। पांच बजे भगवान हनुमान का जन्म होते ही उत्सव शुरू हो गया। पहले चोला चढ़ाया गया फिर आरती की गई। हनुमान जयंती पर शहर के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर छत्री बाजार स्थित रोकड़िया सरकार (बड़े हनुमान) पर सुंदरकांड पाठ किया गया। इसके बाद सुबह भगवान जी को 5100 लड्‌डुओं का भोग लगाकर भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया। इसके बाद फूल बंगला सजा और छप्पन भोग भी लगा है।