हेड कॉन्स्टेबल 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

ग्वालियर लोकायुक्त ने गुरुवार दोपहर दतिया के दुरसडा थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल को 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। पुलिसकर्मी ने एक प्रकरण में धारा नहीं बढ़ाने और मारपीट नहीं करने के एवज में पीड़ित से 40 हजार रुपए की घूस मांगी थी।
जानकारी के मुताबिक, दतिया के दुरसड़ा थाने के हेड कांस्टेबल हरेंद्र पालिया को 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हेड कांस्टेबल ने सजेड के पूरन पटवा के ऊपर जमीन धोखाधड़ी मामले में धारा कम कराने के बदले रिश्वत मांगी थी। आरोपी हेड कांस्टेबल ने मारपीट नहीं करने और धारा नहीं बढ़ाने के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जैसे ही आरोपी ने 20 हजार रुपए की किस्त ली वैसे ही लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।