
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
मध्य प्रदेश में भू अभिलेख का नया पोर्टल लॉन्च कर दिया गया है. राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव विवेक पोरवाल ने बताया कि मध्य प्रदेश में वर्तमान में संचालित भूलेख पोर्टल (MP Bhulekh New Portal Launch) का वर्जन-1 (वेब जीआईएस 1.0) संचालित किया जा रहा था. इसकी गुणवत्ता को बढ़ाते हुए अब वेब जीआईएस 2.0 लांच किया गया है. नए पोर्टल का URL एड्रेस https://webgis2.mpbhulekh.gov.in है. यह पोर्टल मध्यप्रदेश सरकार द्वारा भूमि अभिलेखों को ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए बनाया गया है. इस पोर्टल पर, आप खसरा, खतौनी, भू-नक्शा, और अन्य भूमि संबंधित जानकारी देख सकते हैं.
नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
नए पोर्टल में क्या है?
अधिकारियों ने बताया कि एमपी भूलेख पोर्टल राज्य सरकार द्वारा नागरिकों को उनकी भूमि से संबंधित दस्तावेज की जानकारी ऑनलाइन प्रदान करने के लिये विकसित किया गया है. राजस्व विभाग की आयुक्त अनुभा श्रीवास्तव ने बताया कि राजस्व विभाग ने नवीन पोर्टल 2.0 को पहले नरसिंहपुर और सिवनी जिलों में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में संचालित किया गया था. इसके सफल संचालन के बाद 30 जुलाई, 2025 से राज्य स्तर पर लागू किया गया है. राजस्व आयुक्त ने बताया कि वेब जीआईएस 1.0 की मौजूदा कार्य-क्षमता में सुधार के लिये नवीन वर्जन में पुराने सर्वर/स्टोरेज को प्रतिस्थापित कर नवीन तकनीकी सर्वर्स स्थापित किये गये हैं इससे जनता की समस्या का त्वरित निराकरण हो सकेगा.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

