फोन पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता डा. गोविंद सिंह को मिली धमकी

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को उनके मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. मोबाइल फोन मिली धमकी की शिकायत कांग्रेस नेता ने डीजीपी और भिंड एसपी को पत्र लिखकर दी है. डा. गोविंद सिंह ने डीजीपी से मामले में जांच की मांग की है. मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने पुलिस को दर्ज शिकायत में बताया कि उत्तर प्रदेश के शैलेंद्र चौहान नामक शख्स ने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि तू जल्दी मरने वाला है तेरा घर भी तोड़ दिया जाएगा. डीजीपी और एसपी को दिए लिखित शिकायत में मामले की जांच करने की मांग की है.

नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें!
वरिष्ठ कांग्रेस नेता बताया कि उत्तर प्रदेश से शैलेंद्र चौहान नामक युवक ने उन्हें उनके फोन पर जान से मारने की धमकी दी. उन्होंने बताया कि मोबाइल नंबर 7238 996759 से फोन करने वाले शख्स ने कहा कि, तू जल्दी मरने वाला है तेरा घर भी तोड़ दिया जाएगा. कांग्रेस के इस दिग्गज नेता गोविंद सिंह ने राजनीति एकदम जमीन से शुरू की. उन्होंने अस्सी के दशक में लहार नगर पालिका में पार्षद का चुनाव लड़ा और जीता. इसके बाद वे नगर पालिका अध्यक्ष भी निर्वाचित हुए. 1990 में वे जनता दल से विधानसभा का चुनाव जीते थे. 1990 में चुनी गई सुंदर लाल पटवा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को 1992 रामजन्मभूमि मामले को लेकर हुए दंगों के बाद बर्खास्त कर दिया गया. तब पहली बार विधानसभा पहुंचे डॉ गोविंद सिंह इस बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के संपर्क में आये जो उन्हें लेकर कांग्रेस में गए . गोविंद सिंह ने 1993 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीते.उन्हें बाद में दिग्विजय मंत्रिमंडल में स्थान भी मिला और 2018 में कमलनाथ सरकार में भी उनको केबिनेट मंत्री बनाया गया था. लेकिन 2023 के विधानसभा चुनाव में उनका किला ढह गया.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए bhaskarplus.com से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!